ग्रेटर नोएडा। नव वर्ष को लेकर आबकारी विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी करनी है नव वर्ष को लेकर आबकारी विभाग ने कुल 7 टीम बनाई है जो खिलाफ बार रेस्टोरेंट व अन्य स्थान पर नजर रखेंगे कहीं से भी कोई व्यक्ति दूसरे राज्य की शराब लेकर लता है या दूसरे राज्य की शराब को परियों में इस्तेमाल किया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
-नव वर्ष के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है और लोग अपने-अपने तरीके से नववर्ष को सेलिब्रेट करेंगे ।ऐसे में गौतम बुद्ध नगर में आबकारी विभाग ने भी नव वर्ष को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। नववर्ष पर किसी भी तरह की कोई भी शराब तस्करी ना हो और कहीं पर भी नियमों के विरुद्ध शराब का सेवन न किया जाए। इसको लेकर 7 टीमों का गठन किया गया है।इन टीम में पुलिस ,आबकारी और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम अपने-अपने क्षेत्र में केला बार और रेस्टोरेंट की नियमित रूप से चेकिंग करेगी।
-जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष में जो भी समारोह आयोजित किये जा रहे है। उसको लेकर आबकारी विभाग द्वारा सात विशेष टीमों का गठन किया गया है।जिसमे जिलाधिकारी के आदेश से पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम शामिल है। जो अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है ।इस दौरान समारोह आयोजित करने वाले क्लब , और रेस्टोरेंट में भी चेकिंग की जा रही है। इस दौरान नियमित चेकिंग चलकर यह चेक किया जा रहा है कि वहां पर अवैध रूप से शराब का सेवन तो नहीं हो रहा है ।वहां पर ध्यान रखा जा रहा है कि सभी नियमों का पालन किया जाए कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश के अलावा किसी अन्य राज्य की शराब का सेवन न करें।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिले में जो भी व्यक्ति पार्टी करना चाहता है तो हमारे एक्साइज के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर वह एक दिन का ऑकेजनल बार लाइसेंस ले सकता है। जिसकी कीमत 11000 रुपये है । इस पार्टी में केवल उत्तर प्रदेश की शराब ही होनी चाहिए ,अगर हरियाणा, दिल्ली की शराब वहां पर पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*31 दिसंबर को 11:00 तक खुलेंगी शराब की दुकानें*
नव वर्ष को लेकर शासन की तरफ से शराब की दुकानों पर बिक्री का समय भी बढ़ाया गया है। जहां पहले केवल 10:00 बजे तक ही दुकान खुल सकती थी ।अब वह एक दिन यानी की 31 दिसंबर को 11:00 तक खुलेंगी।