ग्रेटर नोएडा। पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब लुक्सर गांव में विनय की सरे शाम हत्या के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद के गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी थाना ईकोटेक वन द्वारा घोषित हिस्ट्रीशीटर है। इस मामले में विनय के परिवार वालों ने कल उसके शव को सड़क पर रख कर जाम लगाया था और न्याय की मांग की थी।
पुलिस के गिरफ्त में खड़ा बदमाश सुंदर नागर है, विनय की हत्या करने में नितिन के साथ सुंदर नगर भी शामिल था। मृतक विनय के परिजनों का आरोप था, कि सुंदर नागर ने नितिन और उसके साथियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सात टीमों का गठन किया गया था। कल देर रात कोतवाली कासना, ईकोटेक वन, और स्वाट टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सूचना मिलने पर आरोपी सुंदर की तलाश में ओमिक्रोन 1ए की ग्रीन बेल्ट पर जब पुलिस की टीम पहुंची, तो आरोपी सुंदर नागर ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. एडीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हिस्ट्रीशीटर सुंदर नागर की शह पर नितिन व अन्य ने विनय की हत्या की हैं। इसके कब्जे से बिना नंबर की कार और अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एक साथी मौके से फरार हुआ है, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।