नैनीताल में शुक्रवार (17 नवंबर) की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. नैनीताल के ओखल कांडा गांव के पास एक जीप 500 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है जीप में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. चालक का नियंत्रण जीप से हट गया जिसके बाद जीप गहरी खाई में जा गिरी.
फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे में अभी यह पता नहीं लग पाया है कि गाड़ी के अंदर कितने लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए आगे भेजा जा रहा है. घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है.
मृतकों में बच्चे-महिलाएं शामिल
बताया जा रहा है कि एक पिकअप गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाहर निकाले गए शवों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क खराब है जिस वजह से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
सोमवार को भी कार गिरी थी खाई में
इससे पहले बीते सोमवार को भी नैनीताल में कार खाई में गिरने से हादसा हुआ था. अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार सुबह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जौरासी के पास एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे. मृतक की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी छतर सिंह के रूप में हुई थी.
इसके अलावा बीते अक्टूबर के महीने में नैनीताल जिले के कालाढूंगी इलाके में यात्रियों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से पांच महिलाओं और एक नाबालिग सहित कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे.