ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा मानवाधिकार सुरक्षा बल फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष बलराज मावी जी के नेतृत्व में होली के उपलक्ष में जुग्गी झोपड़ी में जरूरतमंद लोगों को घर घर जाकर एक पहल की तरह मदद की जा रही है, फाउंडेशन लगातार बेसहारा और गरीब लोगों की मदद करते हुए एक अलग ही मुकाम हासिल कर रही है, यह संस्थान शिक्षा से लेकर हर प्रकार के वर्ग के लोगों को संस्थान के माध्यम से उनकी मदद करती हुई नजर आ रही है, अक्सर यह फाउंडेशन लोगों को अच्छे काम और समाज में जागरूकता को लेकर अभियान चलाती है, देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है लेकिन वही इंसानियत खत्म होती जा रही है ऐसे में फाउंडेशन घर-घर जाकर हर गरीब की निस्वार्थ मदद करती है,पानी बचाओ अभियान और भी तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है और समाज में किस तरह से जो लोग बेसहारा है या जिनके पास रोजगार नहीं है यह टीम उनके लिए वरदान साबित होती है आज होली की उपलक्ष में भी गरीबों की जोगियों में जाकर वहां पर रहने वाले लोगों की मदद की है और समाज में एक नई दिशा भी दी गई है इस मौके पर फाउंडेशन से जुड़े सुनील भाटी मीडिया इंचार्ज, अर्जुन दादा जनरल सेक्रेटरी, एडवोकेट पंकज कुमार,नरेन्द्र भाटी उर्फ नंदू भाटी उपाध्यक्ष , रविंद्र मास्टर जी, मनोज नागर प्रधानाचार्य प्रदेश अध्यक्ष, बड़े भाई पवन फौजी चेरमेन, रूही ऊमर,संदीप सागर उपस्थित रहे ।