नोएडा। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में पुलिस प्रशासन एवं जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरणों में विचार विमर्श हेतु बैठक संपन्न संपन्न हुई, जिसमें विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा, जनप्रतिनिधिगण, एडिशनल सीपी शिव हरी मीणा, बबलू कुमार, डीसीपी पुलिस रामबदन सिंह, साद मियां खान एवं संबंधित पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सांसद डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है। उन्होंने कहा कि आज वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरणों में सकारात्मक विचार विमर्श करते हुए शासन की छवि को और अधिक मजबूत किया जायेगा ताकि जन सामान्य को एक अच्छा संदेश प्राप्त हो।
माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में भू-माफिया, साइबर क्राइम, ट्रैफिक, अवैध कॉलोनी, यातायात उल्लंघन, बिजली, अतिक्रमण, अवैध ईंट मंडी, पॉल्यूशन आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। सभी समस्याओं का अनुश्रवण करते हैं, पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधिगणो को आश्वस्त किया कि आज बैठक में जो मुद्दे आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, उनका जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य योजना तैयार कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने की कार्रवाई की जाएगी और कहा कि आगे भी इसी प्रकार से पुलिस प्रशासन एवं जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरणों के संबंध में बैठक करते हुए विचार विमर्श किया जाएगा।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।