जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गौतमबुद्धनगर विवेका सिंह द्वारा जनपद की सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति कमेटी के सामने प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी द्वारा सहकारी समितियों के व्यवसाय में वृद्धि कर लाभ कमाने के उद्देश्य कई योजनाओं यथा बी०पैक्स, सामान्य सेवा केन्द्रों की स्थापना, जेनेरिक दवाईयो की पहुँच के लिये जन औषधि की स्थापना आदि कार्यों की समीक्षा की गयी। सहकारिता विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं समितियों के सदस्यता वृद्धि, ऋण वितरण एवं वसूली में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला अधिकारी ने निर्देश दिये कि निजी थोक विक्रेताओं एवं साधन सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डी०ए०पी० आदि उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए जनपद के किसानों को उर्वरको का वितरण उनकी जोत बही के अनुसार ही किया जाये। साथ ही किसानों का आधार कार्ड एवं खतौनी विवरण भी दर्ज किया जाये, इससे विक्रेता किस किसान को कौन-सा कितनी मात्रा में, किस तिथि को उर्वरक की बिक्री कर रहा है, इसकी जानकारी आसानी से विभाग को मिल सकेगी। उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन से ही निर्धारित मूल्य पर की जाए। मनमाने ढंग से उर्वरकों की बिक्री करते हुये मिलने पर उर्वरक विक्रेता का लाईसेंस निरस्त कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता जेवर आलोक रंजन, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।