जेवर। जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। भारत सरकार के द्वारा NIAL के चेयरमैन को लेटर लिखकर एयरपोर्ट से जुड़ी सभी विभागों के साथ एक अहम बैठक करने के लिए कहा गया है, इस बैठक में एयरपोर्ट ऑपरेशन से पहले होने वाली सभी प्रक्रिया को लेकर हम चर्चा की जाएगी इस बैठक का आयोजन 1 अक्टूबर को होगा।
NIAL ( नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड )के चैयरमैन अरुनवीर सिंह ने बताया कि उनको भारत सरकार की तरफ से एक पत्र आया है ।जिसमे एयरपोर्ट ऑपरेशन से पहले जितनी भी प्रक्रिया होती हैं ,उसको लेकर एक बैठक की जाए और इस बैठक में एयरपोर्ट से जुड़ी हुई सभी एजेंसी शामिल हो। उन्होंने बताया कि इस बैठक में फ्लाइट शेड्यूलिंग, कैलिब्रेशन, डिफरेंट इक्विपमेंट लगने व अन्य अप्रूवल होने को लेकर इस बैठक में बात होगी।
उन्होंने बताया कि इस बैठक का आयोजन 1 अक्टूबर को 12:30 बजे होगा। इस बैठक में डीजीसीए और YAPAL का ज्यादा रोल रहेगा । साथ इस बैठक में फ्लाइट शेड्यूलिंग को लेकर भी जानकारी मिलेगी और उसी दिन पता चल पाएगा कि एयरपोर्ट निश्चित कब से शुरू हो पाएगा।इस बैठक में ऐरो ड्रोम लाइसेंस कब अप्लाई होगा और डीजीसीए के अप्रूवल कब तक मिल जाएंगे,यह सब कुछ एक तारीख की बैठक में पता चल जाएगा और इसका फैसला हो जाएगा।इस बैठक में भारत सरकार के एयरपोर्ट आपरेशन से जुड़े सभी विभाग भाग लेंगे।