नोएडा : थाना सेक्टर-63 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाकर हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार, एक लाइसेंसी पिस्टल, जिंदा और खोखा कारतूस तथा पिस्टल का लाइसेंस बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल 2025 को वादी ने थाना सेक्टर-63 में शिकायत दर्ज कराई थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या यूपी 16 ईवी 1236 में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने साइड न देने पर उनके गांव के एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से उसके सिर में गोली मार दी।
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या यूपी 16 ईवी 1236 को ट्रेस किया गया। इस दौरान दो आरोपियों – विकास कुमार पुत्र जगबीर सिंह, निवासी बुलंदशहर (हाल पता सेक्टर-71, नोएडा) और ललित कुमार पुत्र श्री नन्द कुमार, निवासी अंबेडकरनगर – की पहचान हुई।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी, एक लाइसेंसी पिस्टल, 32 बोर के 13 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और पिस्टल का लाइसेंस बरामद हुआ है। पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि घटना के सही कारणों और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी मिल सके।