नोएडा : नोएडा की थाना सेक्टर 24 पुलिस और एक बदमाश के बीच मंगलवार को सेक्टर 11 मदर डेयरी चौराहे के पास उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सेक्टर 56 की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा करने पर उसने भागने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध अनियंत्रित होकर गिर गया और उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान सोनू भारद्वाज पुत्र डालचंद भारद्वाज के रूप में हुई। उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की चोरी की एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल, एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा भारी मात्रा में सोने-चांदी के विभिन्न जेवरात भी बरामद हुए हैं, जिनमें मांग टीका, कुंडल, झुमकी, हार, टॉप्स, चेन, अंगूठी और चांदी के जेवरात शामिल हैं। ये सामान थाना सेक्टर 24 में दर्ज एक चोरी के मुकदमे से संबंधित बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश सोनू भारद्वाज एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ थाना सेक्टर 24 और सेक्टर 49 में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी सहित कई गंभीर धाराओं में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।