नोएडा। थाना सेक्टर 49 पुलिस ने 19 फरवरी को हर्ष फायरिंग की एक घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई है।
दरअसल मामला 16 फरवरी की रात का है जहां पर गुड़गांव से एक बारात नोएडा आई थी जिस दौरान आरोपी ने दूल्हे की बग्घी पर चढ़कर हर्ष फायरिंग कर दी थी जिस दौरान वह गोली एक ढाई साल के बच्चे को लग जाती है और मौके पर उसे बच्चों की मौत हो जाती है । मिली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपांशु ने 16 फरवरी की रात को ग्राम अगाहपुर में अपने दोस्त रोहन की शादी में कई राउंड पिस्टल से हर्ष फायर किए थे। हर्ष फायरिंग करते समय छत पर खड़े एक व्यक्ति की गोद में लिए छोटे बच्चे को गोली लग गई थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।
डीसीपी नोएडा रामबंदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपांशु को सेक्टर 47 के पीछे की सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपांशु पुत्र सतीश, निवासी ग्राम नाथूपुर, थाना डीएलएफ फेस 3, जिला गुड़गांव, हरियाणा, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है ।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट ओर अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद कर ली गई है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।