ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी लुहारली टोल प्लाजा पर दरोगा की दबंगई देखने को मिली। टोल पार करने को लेकर दरोगा और टोल कर्मियों के बीच हुई नोक झोंक हो गई। इसके बाद दरोगा ने गाड़ी से उतरकर टोल के बैरियर को तोड़ दिया और कई गाड़ियों को बिना टोल के ही निकाल दिया । इस दौरान जब सुरक्षा कर्मी ने बैरियर को पकड़ने की कोशिश की तो दरोगा ने उसके साथ मारपीट भी कर दी यह पूरी घटना टोल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरसअल दादरी थाना क्षेत्र के दादरी लुहारली टोल प्लाजा पर एक दरोगा ने जमकर दबंगई की।दरसअल एक दरोगा गाड़ी से बुलंदशहर की तरफ से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे।बताया जा रहा कि इसी दौरान गाड़ी निकलने में देरी हो गई ।जिसके बाद गाड़ी में सवार दरोगा आग बबूला हो गए और वह बाहर आये और टोलकर्मी से बहस करने के बाद टोल बैरियर को मोड़ दिया और जबरन गाड़ियों को निकाल दिया। जब सुरक्षाकर्मी ने टोल बैरियर को पकड़ने की कोशिश की तो दरोगा ने उसके साथ में मारपीट करनी शुरू कर दी।
दरोगा की मारपीट करने और टोल बैरियर को तोड़ने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में टोल कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की है ।जिस पर दादरी पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा दरोगा गौतम बुद्ध नगर पुलिस में तैनात नहीं है। फिलहाल इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।