ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, ग्रेनो एक्सप्रेस, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा पुलिस चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है । वहीं इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल मामला कासना थाना क्षेत्र के घंघोला गांव का है जहां पर तीन लुटेरे चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। जिसकी गोपनीय सूचना के आधार पर कासना थाना पुलिस को सूचना मिल गई और मौके पर जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिंकू शर्मा,अंकित भाटी और अतुल पाल के रूप में हुई है। बता दें कि यह लोग नोएडा जिले में काफी दिनों से लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिसके चलते यह लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। वही तीनों आरोपियों में एक आरोपी अतुल पाल पर हत्या का मामला भी चल रहा है। आपको बता दें यदि कासना थाना पुलिस को उनकी योजना बनाने की सूचना नहीं मिलती तो यह लोग किसी भी चोरी या लूट की घटनाओं को अंजाम दे सकते थे। लेकिन कासना थाना पुलिस की इनकी योजना की सूचना मिलते ही कासना थाना पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह लोग शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो की चोरी व लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा और तो अवैध चाकू, एक संबल, एक पेचकस, हथौड़ी और लूट व चोरी में कार्यरत मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।