Grater noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल निगम के ट्यूबवेल ऑपरेटर की मांगों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीओ मेधा रुपम को अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालक के नाम ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान और उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पंप ऑपरेटर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीओ मेधा रुपम से मिला और ज्ञापन सौंपा और 10 दिन के अंदर अगर सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्राधिकरण पर सभी कर्मचारी परिवार सहित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीओ मेधा रूपम ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और सभी मांगों को जायज ठहराते हुए जल्द से जल्द समाधान की बात कही
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने बताया कि समस्त समस्याओं से एसीओ मेधा रुपम को अवगत कराया जिसमे पंप ऑपरेटर की मुख्य समस्याएं पंप ऑपरेटर कर्मचारियों को जैम पोर्टल से जोड़ा जाए सभी कर्मचारियों का वेतन महीने के पहले सप्ताह में दिया जाए, 2018 के बाद से अब तक कुछ कर्मचारियों को ईएसआई पीएफ नहीं मिला है उसको तुरंत दिया जाए, ऑन ड्यूटी किसी भी कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसका प्राधिकरण की तरफ से दुर्घटना बीमा अनिवार्य होना चाहिए, प्रत्येक कर्मचारी को महीने में चार छुट्टी मिलनी चाहिए प्राधिकरण की तरफ से जल विभाग के कर्मचारियों को कार्ड महुआ कराया जाए, शासन आदेश के अनुसार समान कार्य वेतन का आदेश सभी कर्मचारियों पर लागू किया जाए प्राधिकरण के सभी पंप ऑपरेटर पर लगे कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक की जाए जिससे जल विभाग में हो रहे हैं भ्रष्टाचार की पोल खुल सके अन्य काफी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पंप ऑपरेटर की सभी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं करेगा तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज से 10 दिन बाद तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान, उपाध्यक्ष आलोक नागर, प्रवक्ता बृजेश भाटी, महासचिव कृष्ण नागर, कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी, नरेंद्र भाटी, ट्यूबवेल ऑपरेटर, जितेंद्र भाटी, शुभम चेची, सीपी सोलंकी, मोहित भाटी भारत नागर,मनीष नागर दिलशाद ओमप्रकाश नगर अखिल भाटी सोनू मावी अमित नगर मोहित भाटी देवन भाटी प्रिंस चौधरी धर्मवीर भाटी, प्रवीण राहुल, कमल,चमन,नवल व सैकड़ो पम्प ऑपरेटर उपस्थित रहे।