ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा जॉन के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आठ चोरी की गई मोटरसाइकिलें, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि पंवार उर्फ गोलू और लव चन्दीला के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कई दिनों से नोएडा और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिलें चोरी कर रहे थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी रेलवे लाइन के पास मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ चोरी की गई मोटरसाइकिलें, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
नॉलेज पार्क थाने के एसओ विपिन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो की दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और उनको झाड़ियां में छुपा दिया करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में पता चला कि यह लोग भीड़भाड़ वाले इलाके मॉल बाजार आदि स्थानों से मोटरसाइकिल चुरा लिया करते थे और इन चोरी की मोटरसाइकिल को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।