ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने कहा कि एक्टेंशन में काफ़ी समस्याये बढ़ रही है जिनमें साइबर, छीना झपटी खुले में शराब पीना इत्यादि मामले बढ़ रहे है। कि जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक है और लोगो में असुरक्षा उत्तपन्न हो रही है।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सचिव अनूप सोनी ने कहाँ की धोखाधड़ी/स्कैम कॉल्स बहुत ज़्यादा बढ़े है और निवासियों को अक्सर धोखाधड़ी और स्कैम कॉल्स मिल रहे हैं, जिसमें कॉल करने वाले लोग लोन रिकवरी एजेंट के रूप में प्रस्तुत होकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। लोग डिजिटल गिरफ्तारी, आईजीएल डिस्कनेक्शन जैसे संदेशों और अपने मोबाइल फोन पर कई ओटीपी संदेशों की शिकायत कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि साइबर प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें।
संस्था के संस्थापक सदस्य श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि रेज़ीडनेशियल इलाक़े के पास लोग खुले में शराब पी रहे है नॉलेज पार्क 5 में खुले क्षेत्रों में शराब पीने की कई घटनाएं हो रही हैं, जिससे सार्वजनिक व्यवधान और सुरक्षा समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। नियमित शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने मीटिंग में कहाँ की वह कोसिश करेगी कि ज़्यादा से ज़्यादा समस्याओं पर काम किया जाये , और पुलिस पूरा सहियोग करेगी, साथ ही लोग अपने किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवा ले।
आज मीटिंग में रश्मि पांडेय, श्याम सुंदर गुप्ता, अनूप कुमार सोनी, गरिमा, अनिकेत , रजनी
अरुण ,अरुण प्रकाश , राज गुप्ता
मौर्य इत्यादि सदस्य उपास्थित रहे।