ग्रेटर नोएडा । सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह दिन निकलते ही सूरजपुर थाना पुलिस की एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो जाती है जिस दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल बदमाश के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है । दरअशल मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस ने मोजरबियर गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया, जिसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र अली चौधरी (उम्र 31 वर्ष), निवासी ग्राम नाहल, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। घटना सुबह 8:04 बजे रेलवे लाइन के किनारे जंगल में हुई। पुलिस ने इमरान के कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
इमरान एक सक्रिय वाहन चोर है, जिसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश मामले वाहन चोरी से संबंधित हैं। पुलिस ने घायल इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच जारी है।