ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय के रसायन एवं जैव रसायन विभाग तथा सेराडेकोर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए । इस समझौता पत्र पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विवेक कुमार गुप्ता व कंपनी संस्थापक डॉ राजीव वर्मा ने साइन किए ।
शारदा स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज एवं रिसर्च के डीन प्रोफेसर श्यामल कुमार बनर्जी ने बताया कि सेराडेकोर कंपनी ग्रेटर नोएडा स्थित सिरेमिक फ्रूट्स, पिगमेंट्स, मीडियम, डेकोरेशन मैटेरियल्स, सैनिटरी वेयर, ग्लास वेयर इंडस्ट्रीज आदि क्षेत्रों में प्रसिद्ध सप्लायर के रूप में कार्य करती है । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय और कंपनी के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) का होना एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे शिक्षा, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च प्रोफेसर भुवनेश कुमार ने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय व कंपनी के मध्य जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप, विद्यार्थियों में औद्योगिक जागरूकता, कॉन्फ्रेंस व वर्कशॉप में सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई व सहमति बनी ।
इस दौरान प्रोफेसर नक्षत्र बहादुर सिंह, डॉ अनुपम अग्रवाल, प्रोफेसर मधुकर देशमुख, प्रोफेसर विनय वर्मा प्रोफेसर गीता दुर्गा, डॉ अतुल गुप्ता, डॉ आशीष कुमार चलाना, डॉ गौरव भाखड़ी आदि उपस्थित रहे ।
—