ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में एक बहुत ही सफल उद्यमी तथा ‘बेबे फूडस’ के सीईओ एव संस्थापक श्री विनय कुमार बाना द्वारा एक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ गेस्ट स्पीकर श्री विनय कुमार बाना तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मैनेजमेट के लगभग २०० विद्यार्थी एवं संस्थान के सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता श्री बिनय कुमार बाना (सीईओ एव संस्थापक- बेबे फूडस) ने अपने सफल उद्यमी बनने की यात्रा मे आने वाले सभी पलों को साझा किया. उन्होंने सफलता की राह में आने वाली बाधाओं और असफलताओं पर जोर देते हुए अपने जीवन के अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया। बाना जी ने चुनौतियों पर काबू पाने और एक विजयी प्रवर्तक के रूप में उभरने के बारे में अमूल्य मंत्र दिये।
संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने गेस्ट स्पीकर का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे मोटिवेशनल सत्र से सभी मे जोश का संचार होता है तथा जीवन में तरक्की करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. सुशील मौर्य सहित सभी शिशकगण उपस्थित थे।