ग्रेटर नोएडा वेस्ट। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने नवरत्न फाउंडेशन के सहयोग से बिसरख स्थित प्राइमरी स्कूल और लेबर साइट पर ब्रिज क्लासेज (ज्ञानशाला) में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को 200 से अधिक स्वेटर वितरित किए। यह वितरण नवरत्न फाउंडेशन की ‘शीत कवच’ पहल का हिस्सा है, जो हर साल सर्दियों में वंचित बच्चों को ठंड से बचाने के लिए की जाती है।
इस पहल से बच्चों को न केवल ठंड से राहत मिली, बल्कि उनके चेहरों पर खुशी की झलक ने इस अभियान की सफलता को और भी खास बना दिया।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने कहा:
*“हर साल नवरत्न फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों के लिए ‘शीत कवच’ की यह पहल बहुत सराहनीय है। हम अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी बदौलत बच्चों को सर्दी से सुरक्षा मिल पाती है।”*
स्वेटर वितरण के दौरान टीम के सदस्यों ने बच्चों से बातचीत की, उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
*नवरत्न फाउंडेशन की समाज सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और ईएमसीटी की शिक्षा व सामुदायिक विकास के लिए सतत् प्रयास, यह साबित करते हैं कि एकजुट होकर हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।*
यह पहल ईएमसीटी के उस मिशन का हिस्सा है, जिसमें वे समाज के सबसे कमजोर वर्गों के बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा, और समर्थन प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।