नोएडा : नोएडा पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 16 मई 2025 को मैट्रो पिलर नंबर 36 के पास से की गई।
पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना से तस्करी के संबंध में जानकारी मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल पुत्र तेजपाल को धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 20 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 03 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी मौके से बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी विशाल अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप लाकर नोएडा समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था। बरामद स्विफ्ट कार का इस्तेमाल विशेष रूप से गांजे की तस्करी के लिए किया जाता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और विशाल के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल पुत्र तेजपाल के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम शिवपुरी, थाना अफजलगढ़, बिजनौर का निवासी है और वर्तमान में ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर 63 नोएडा में रह रहा था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।