बिगबॉस ओटीटी-2 के विनर रहे मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में हैं, बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स ऑफर एनिमल की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, आरोप है कि एल्विश अपने गैंग के साथ रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं वहीं इस मामले में नोएडा पुलिस के एक थानेदार (SHO) को पुलिस प्रशासन ने लाइन हाजिर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के अपर आयुक्त, (कानून और व्यवस्था), आनन्द कुलकर्णी ने बताया है, ‘बढ़ते अपराध पर अंकुश न लगा पाने और विवेचना में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’
9 जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए और जहर भी बरामद
नोएडा पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास से 9 जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए और जहर भी बरामद हुआ है, मीडिया सूत्रों के मुताबिक बताते हैं कि शनिवार शाम एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा जिले की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोक लिया था और नोएडा कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी को फोन कर पूछा कि एल्विश यादव को उन्होंने रोका है। इस पर कोतवाली प्रभारी संदीप चौधरी ने मुकदमे की जानकारी तो दी और कहा कि वह उनके यहां से वांछित नहीं है, इसके बाद कोटा पुलिस ने जाने दिया, कोतवाली प्रभारी के इस कार्य से यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
‘हमारी एल्विश पर कई दिनों से नजर थी’
एल्विश यादव पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी कहा कि हमारी एल्विश पर कई दिनों से नजर थी। एल्विश यादव पूरा गैंग चलाता है। हमारी संस्था ने खुलासा किया है। एल्विश पार्टियों में जहर सप्लाई करता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 7 साल की सजा है। एल्विश जैसे लोग देशद्रोही हैं। एल्विश सांपों के साथ वीडियो डालता था।