नोएडा : थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने अवैध गांजे की बिक्री/तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 क्विंटल 2 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। वही आरोपियों के कब्जे से गांजा तस्करी में प्रयुक्त 2 सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कारें बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर है जोकि काफी दिनों से गांजा तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिसको लेकर नोएडा पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। जिसमे आज नोएडा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुभाष मण्डल उर्फ पिन्टू पुत्र जगन्नाथ मण्डल, जीत चौधरी पुत्र शंकर चौधरी, लल्लन मण्डल पुत्र रामापदा मण्डल और अनुज पुत्र मूलराज सिंह के रूप में हुई है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सभी आरोपी गांजा का व्यापार करते हैं। वे अच्छी किस्म का गांजा विशाखापट्टनम से सस्ते दामों में लाते हैं और एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में महंगे दामों में बेचते हैं।
आरोपी विशाखपट्टनम से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाते हैं और एनसीआर क्षेत्र में कम भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर गांजा उतारकर किराये की कमर्शियल गाड़ियों से एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में बेचते हैं।
और ट्रेनों में गांजा को नायलॉन के चौड़े पटों के ऊपर से रैप करके बीच में गांजा रखकर लाते हैं। दोनों तरफ साइडों में गोल आकार की पतले पटे की लेअर लगी रहती है, जिससे देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा रोल पटे का है, जिससे किसी को शक न हो और पकड़े न जा सकें।
और यह भी बताया कि आरोपी अनुज चांदपुर जनपद बिजनौर का मूल रूप से रहने वाला है और कुलेसरा में अपने परिवार के साथ निवास कर रहा है, जो अपने साथी के साथ मिलकर विशाखापट्टनम से अवैध गांजा मंगवाकर एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में बेचता है।
और आरोपी सुभाष, जीत चौधरी व लल्लन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
साथ ही पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।