ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादारी के नैगम सामाजिक दायित्व के तत्वाधान कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चिटहेरा गाँव में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी एवं सलाम नमस्ते कम्यूनिटी रेडियो द्वारा आयोजित “जन जन पोषण” अभियान के अंतर्गत बालिकाओ की आकांक्षा के बारे में पूछा गया और उनके आशाओं को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर बातचीत की गयी। सलाम नमस्ते कम्यूनिटी रेडियो से सुश्री वर्षा ने इन बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता, पोषण की महत्ता के बारे में बताया और स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन के लिए उनसे शारीरिक साफ सफाई रखने और स्वच्छता अपनाने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 35 बालिकओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं के बीच सेनिटरी पैड्स, किताब, डेंटल किट एवं स्टेशनरी भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में कार्यपालक (नैगम सामाज) सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री रेबेका जेरार्ड, सब ऑफिसर (नैगम समाज) श्रीमती गीता शर्मा सहित स्कूल के अध्यापकगण एवं सलाम नमस्ते की टीम उपस्थित रहे एवं बालिकाओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।