ग्रेटर नोएडा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सभी नोडल अधिकारीगण भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप अपने-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान एवं पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने फूल मंडी फेस-2 नोएडा में पहुंचकर निर्वाचन कार्यों को लेकर की जा रही तैयारियों का बहुत ही गहनता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी मंडी हिमांशु वर्मा को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में नंबरिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, पोलिंग पार्टी आगमन व रवानगी, डिस्पैच और रिसीविंग के संबंध में सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते पूर्ण कर ली जाये। साथ ही निर्देश दिए कि फूल मंडी परिसर में यथाशीघ्र सीसीटीवी स्थापित कराए जाने का कार्य पूर्ण करा लिया जाये।
पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह द्वारा संबंधित थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए गए कि फूल मंडी फेस टू नोएडा में चुनावी कार्यों से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी कानूनी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप दुरुस्त कर ली जाये।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, समस्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर, नोडल अधिकारी मंडी हिमांशु वर्मा, मंडी सचिव एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।