ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला उत्थान को समर्पित सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा तारा प्रभात पब्लिक स्कूल बच्चों के साथ जलपुरा गांव मे नुक्कड नाटक आयोजित कर “बेटी बचाओ- बेटी पढाओ” का संदेश दिया। बच्चों ने बेटियों की शिक्षा-सुरक्षा-सम्मान और कन्या जन्मोत्सव के संदेश को नाटक के माध्यम से बखूबी मंचन किया । संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बेटियो को सशक्त बनाने के लिए उनकी शिक्षा-सुरक्षा पर ध्यानाकर्षण कराना है और इसके लिए हम सभी को आगे आकर प्रयास करने चाहिए। मास्टर सन्तोष कुमार ने कहा कि बेटियां ईश्वर का अनमोल उपहार है उनके प्रति लोगों को अपनी सोच मे बदलाव लाने की आवश्यकता है बेटियां बोझ नही है बल्कि वह तो आने वाले कल की उम्मीद है। इस दौरान उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, अंजलि, सिमरन, अंशु, निशा, कमलेश, निधि, प्रतिभा, काजल, राजेश, आदित्य और रितु आदि उपस्थित रहे