ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रविवार की रात सड़क किनारे खड़े कंटेनर से एक ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी अरविंद वर्मा के अनुसार, सलेमपुर गुर्जर गांव के तीन युवक अनुज, दीपक और अरुण ऑटो में करीब 10 जानवरों को लेकर जा रहे थे। सिरसा की तरफ जाते समय उनका ऑटो सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित पक्ष से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।