ग्रेटर नोएडा : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। सीमा का प्रेमी व पति सचिन मीणा की यह पहली संतान है जबकि सीमा के पहले से चार बच्चे है। पबजी खेलते दौरान सीमा व सचिन के बीच हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों मंदिर में शादी करने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे है।
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर व ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के बीच पबजी खेलते दौरान बीतचीत शुरू हो गई। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। सीमा ने अवैध रूप से बार्डर पार कर सनौली बार्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया और सचिन के साथ रहने लगी। सीमा के पहले से पाकिस्तानी पति से चार बच्चे है।