ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस और नारकोटिक्स सेल को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।इस दौरान एक महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।यह लोग नेपाल से चरस लाकर दिल्ली हरियाणा हरिद्वार मुज़फ़्फ़रनगर सहित एनसीआर में इसकी तस्करी किया करते थे।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े 5 किलो अवैध चरस बरामद किया है ।इस चरस की कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है।
दरसअल बीटा 2 थाना पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने की कार्रवाई।थाना बीटा-2 पुलिस व एएनटीएफ टीम मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी , धीरज सिंह सामंत व एक महिला तस्कर तुलसी देवी को जीरो पोइन्ट यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया है। इन लोगो के कब्जे से 0
5 किलो 500 ग्राम अवैध चरस , 03 एन्ड्राइड मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, एक आधार कार्ड व एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र व 2000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रूपये है।
एडिशन डीसीपी पर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियो का चरस तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, आरोपी भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है ,इस गैंग का गैंगलीडर है व आरोपी धीरज सिंह सामन्त एवं तुलसी देवी जो धीरज की सगी बुआ है ,इस गैंग के सदस्य हैं। भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी नेपाल से चरस लेकर आता है ,जिसे धीरज अपनी बुआ तुलसी के साथ मिलकर दिल्ली , हरियाणा , हरिद्वार , मुजफ्फरनगर , शामली व एनसीआर के लोगों को फुटकर में बेच कर मुनाफा कमाते हैं। आरोपी महिला तुलसी के विरूद्ध थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज है, जिसमें यह वांछित चल रही थी।