ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा-2 पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में लोहा और चोरी में इस्तेमाल की गई ईको वैन बरामद की है।
थाना बीटा-2 पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ चोर चुहड़पुर अंडरपास के पास लोहा चोरी करने के इरादे से आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 28 ग्रिल लोहा, 53 ग्रिल पाइप, 40 कटिंग लोहा पाइप, 02 हथौड़े, 05 रिंच व पाना, 12 ब्लेड लोहा, 02 अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त ईको वैन (यूपी 16 ई.सी 1771) बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, ये शातिर चोर रात के समय अपनी ईको कार से हाईवे पर आते थे और हाईवे के किनारे खड़े होकर ग्रिल सरिया/लोहे को काटकर झाड़ियों में छिपा देते थे। इसके बाद मौका देखकर चोरी की गई ग्रिल को ईको कार में लादकर कबाड़ियों को बेच देते थे।
अशोक कुमार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि यह लोग काफी दिनों से चोरी कि वारदात को अंजाम दे रहे थे जिसके चलते ग्रेटर नोएडा पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी यह लोग हाईवे और सड़कों पर लगी हुई लोहे की ग्रिल और आदि महंगे उपकरणों को चुरा लिया करते थे और उनको सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के कार्रवाई कर रही है।