नोएडा। कोतवाली सेक्टर 63 और डीओटी टीम दिल्ली ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान छापा मार कर जी-39 सैक्टर 63 में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश कर पुलिस ने उसके दो संचालको को गिरफ्तार किया है। आरोपी निजी सर्वर से दूरसंचार विभाग (डीओटी) के भारतीय सर्वर को बाईपास कर भारत में अंतरराष्ट्रीय कॉल करवा रहे था। इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है, क्योंकि इस कॉलिंग का डाटा भारत सरकार के पास नहीं होता है।
पुलिस की गिरफ्त में खडे शिवम कुमार व देवकी नन्दन को अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल ने बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सिक्योरिटी विंग को काफी समय से इनपुट मिल रहा था नोएडा 63 में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है जिसके माध्यम से विदेश से आने वाली कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट अवैध रूप से मोटी कमाई की जा रही है इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, इनपुट के आधार पर थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस टीम एवं डीओटी टीम दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से जी-39 सैक्टर 63 पर जाकर जांच की गयी तो इनपुट सत्य पाया गया.
डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल ने बताया कि मेसर्स किस्वा वेंचर्स इण्डिया प्रा0लि0 के प्रबंधक शिवम कुमार व देवकी नन्दन को यूएसए सेटअप का दुरुपयोग करने और भारत के बाहर विदेशो जैसे दुबई, सऊदी, ऑस्ट्रेलिया आदि से इंटरनेट के माध्यम से आ रही कॉल को नार्मल टेलीफोन कॉल पर स्विच करके उन्हे भारत में डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिससे सरकारी खजाने और दूरसंचार को भारी राजस्व की हानी पहुचायी जा रही है, जिस कारण प्रवर्तन एजेंसियां, राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। पुलिस ने लैपटॉप, एसआईपी सर्वर, अन्य सर्वर, सीपीयू, एसआईपी ट्रंक डिवाइस, वीओआईपी डायलर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।