ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर चोर लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 11 चोरी के मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
दरअसल मामला सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर बुधवार की शाम पुलिस चेकिंग के दौरान तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सूरजपुर पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया जाता है पुलिस को देखकर तीनों बदमाश वहां से गोली चलाते हुए फरार होने की कोशिश करने लगते हैं। इसी दौरान सूरजपुर थाना पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलती और दो बदमाशों के पैरों में गोली मारकर उनका घायल कर देती है। इसी दौरान इनका एक साथी मौके से फरार हो जाता है इसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस कांबिंग के दौरान फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है।
यह मुठभेड़ सूरजपुर थाना क्षेत्र के ओमिकरों गोल चक्कर के पास होती है इन बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल जो की चोरी की है और 11 चोरी में लूट के मोबाइल फोन भी बरामद किए जाते हैं इनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस में बरामद किए जाते हैं। जिनको यह लूट व चोरी की घटना में लोगो को डराने के लिए इस्तेमाल किया करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के मोबाइल चोर व लुटेरे हैं जोकी काफी दिनों से जिले में चोरी व लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। जिनकी सूचना सूरजपुर थाना पुलिस को लगातार मिल रही थी कुछ दिन पहले भी इन बदमाशों ने सूरजपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसको लेकर सूरजपुर थाना पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरमान पुत्र अय्यूब (निवासी लोहिया नगर, मेरठ) और साहिल पुत्र यूनुस (निवासी बिलासपुर, दनकौर) के रूप में हुई है। इनका एक साथी मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शाकिर पुत्र असलम (निवासी इस्लामाबाद, खुर्जा नगर, बुलंदशहर) के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के बदमाशों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।