ग्रेटर नोएडा : सेंट्रल नोएडा की कोतवाली बिसरख पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई देर रात मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. प्रारम्भिक पूछताछ से पता चला है की दोनों बदमाश शातिर किस्म चेन स्नैचिंग शुहेब उर्फ सैम उर्फ ताङा और वासिम है. जो दिल्ली एनसीआर में चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। दोनों बदमाशों पर दिल्ली और एनसीआर में तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस मुठभेड़ गोली लगने से घायल बदमाश शुहेब उर्फ सैम उर्फ ताङा और वासिम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि देर रात बिसरख पुलिस की टीम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर पर चैकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नम्बर मोटरसाइकिल अपाचे पर दो व्यक्ति सवार थे और इटैडा गोलचक्कर की ओर से आ रहे थे, जिनको रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रुके और तेजी से एक मूर्ति गोलचक्कर से एस0के0एस0 स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जब बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिर दोनों बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
एडिशनल डीसीपी ने यह भी बताया की बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा और खोखा और जिंदा कारतूस और 2 चैन, एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों बदमाशो द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर जैन मन्दिर हैबतपुर के पास से एक महिला से चैन छीनी थी तथा एक चैन सेक्टर-51 में एक व्यक्ति से छीनी थी। घायल बदमाशों के विरूद्ध लूट के दर्जनों अभियोग दर्ज है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाशो के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।