ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा 2 पुलिस ने बुद्धवार को जनता फ्लैट सर्विस रोड, थाना क्षेत्र बीटा-2 से डकैती गैंग के एक वांछित आरोपी गौरव पुत्र ऋषिपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी गौरव, डकैती के एक पंजीकृत गैंग डी-181 का सक्रिय सदस्य है, जिसका गैंग लीडर निखिल वर्तमान में जेल में बंद है। यह गैंग वर्ष 2022 में एक एसटीएफ कर्मचारी से उसकी मारुति ईको कार से पिस्टल और वाईफाई डिवाइस लूटने की घटना में शामिल था। आरोपी गौरव अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को डरा-धमकाकर अवैध हथियारों के बल पर डकैती और लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटीलेजेन्स की सहायता से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।