ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित जिला कार्यालय पर मंगलवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन की अहम बैठक का आयोजन जिला उपाध्यक्ष कुलबीर भाटी के नेतृत्व में किया गया। जिसमे प्राथमिकता से स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाने के लिए रणनीति बनाई गई।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने बताया कि क्षेत्र में आज की सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। जिसके कारण युवा पीढ़ी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है, चोरी, लूट, डकैती आदि की घटनाएं अगर सामने आ रही है तो इसका सबसे बड़ा कारण स्थानीय युवकों का बेरोजगार होना है। प्रवीण भारतीय ने बताया कि जिले में उद्योग धंधों की कमी नहीं है लेकिन यहां स्थापित उद्योग स्थानीय युवाओं को रोजगार ना देकर बाहरी लोगों को रोजगार देते है जिससे क्षेत्र के युवा बेरोजगारी के दलदल में धंसते नजर आ रहे है। प्रदेश महासचिव मा दिनेश नागर ने बताया कि आज बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के कार्यकर्ता जल्द ही गांव गांव जाकर लोगो से इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान करेगे तथा शासन प्रशासन से जल्द इस तरह का आदेश पारित कराएंगे कि जिसमे स्थानीय युवकों को रोजगार मिलने में समस्या ना आए।
इस दौरान एड दीपक शर्मा, प्रेमराज भाटी, मा दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, यतेंद्र नागर, हरीश भाटी, विजय शर्मा, रिंकू सिंह, सतेंद्र कुमार, राकेश नेता, श्रवण नेता, गगन रौनी, डॉ अख्तर , शब्बो, अंकित त्यागी श्रीचंद भाटी नीरज भड़ाना सत्येंद्र सत्येंद्र सुंदर प्रजापति फतेह सिंह शिवकुमार कसाना आदि लोग उपस्थित रहे।