ग्रेटर नोएडा। : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ घायल हो गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए आरोपी को घटना स्थल पर ले गई थी, जहां उसने पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायर किया था. जबावी कार्रवाही आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस की गिरफ्त अस्पताल ले जाये जा रहे आरोपी का नाम राहुल गौतम पुत्र ओमप्रकाश है जो कस्बे में रहता है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि गुरुवार शाम कस्बे के चामुंडा मंदिर मोड़ पर फूलों के खेत में एक बच्ची नग्न अवस्था में खड़ी रो रही थी। इसके बाद वहां पर लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया। डरी सहमी बच्ची कुछ बताने की हालात में नहीं थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रबूपुरा कोतवाली ने उसे अस्पताल ले गई, जहां मेडिकल में जाया गया है। दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. एडिशनल डीसीपी ने बताया की आरोपी राहुल गौतम पुत्र ओमप्रकाश को कुछ घण्टो में गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया। जब आरोपी के निशानदेही पर कपड़ों की बरामदगी के पुलिस टीम लेकर जा रही थी, उसी दौरान राहुल पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए, पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया. पुलिस टीम जबावी फायर राहुल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.