पांच राज्यों में चुनाव के बीच रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। राहुल गांधी दिल्ली से विशेष चार्टर प्लेन में सवार होकर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। जौलीग्रांट में उतरने के बाद वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की ओर रवाना हुए।
ध्यान कुटिया में रुक सकते हैं राहुल गांधी
तीन दिनी केदारनाथ यात्रा के दौरान राहुल गांधी ध्यान कुटिया में रुक सकते हैं। ध्यान कुटिया में पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रवास कर चुके हैं।हालांकि अब तय ये पुष्टि नहीं हो पाया है कि राहुल गांधी कुटिया में रहेंगे या कही और।
नितांत निजी यात्रा पर पहुंचे हैं उत्तराखंड
राहुल गांधी तीन दिन तक केदारनाथ धाम में साधना करेंगे। बताया जा रहा है कि यह उनकी नितांत निजी आध्यात्मिक यात्रा है। वह आध्यात्मिक दृष्टि से बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। वर्ष 2013 की आपदा के दौरान भी राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे थे। तब उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ तक करीब 16 किमी पैदल यात्रा की थी।