ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की जारचा थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।मृतक के सगे भाई ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है।
दरसअल सोमवार को सुबह 9ः00 बजे थाना जारचा पर सूचना प्राप्त हुई कि प्यावली नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, शव के पास एक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल भी पड़ी है।इस सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा बुलेट मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर से मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान धूम मानिकपुर निवासी आशुतोष चौहान के रूप में हुई। मृतक की पत्नी का तहत का आधार पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया और इस घटना के अनावरण के लिए तीन टीम लगाई गई।
जारचा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस घटना खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान पुलिस ने मर्तक के भाई राहुल चौहान सहित उसके तीन दोस्त दीपक उर्फ विपिन,सुमित उर्फ बंटी व निशु को रानौली गेट से गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर मृतक के भाई राहुल ने बताया कि उसका भाई मृतक आशुतोष प्रतिदिन घर पर शराब पीकर आता था। 5 नवम्बर को भी शाम को 6ः00 बजे शराब पीकर आया था और मारपीट कर उसे व उसकी माँ मीना देवी को घर से बाहर निकाल दिया था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर राहुल ने अपने तीन दोस्तों दीपक, बंटी व निशु को फोन कर बुलाया तथा अपने भाई को मारने की योजना बनाई । बाइपास दादरी के पास कच्ची कॉलोनी में ले जाकर पहले अपने दोस्तों के साथ अपने भाई को शराब पिलवाई। उसके बाद गमछे से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और अपने भाई के शव को उसी की मोटरसाइकिल पर रखकर साक्ष्य छिपाने के आशय से मोटरसाइकिल सहित प्यावली नहर में फेंक दिया।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब पीकर परेशान करने की वजह से ही राहुल ने अपने भाई की हत्या कर दी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।