जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में मतदाता फोटो पहचान पत्रों के वितरण को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 23.01.2024 को जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर किया गया है, जिसमें फार्म-6 एवं फार्म-8 के सापेक्ष 1,62,046 मतदाता फोटो पहचान पत्रों की पी0डी0एफ0 डाउनलोड कर प्रिन्टिंग के लिए समय-समय पर सम्बन्धित फर्म के एफ0टी0पी0 सर्वर पर अपलोड की गयी। उक्त 1,62,046 मतदाता फोटो पहचान पत्रों की अपलोड की गयी पीडीएफ के सापेक्ष सम्बन्धित फर्म द्वारा 40,639 मतदाता पहचान पत्र मुद्रित कर जनपद को उपलब्ध कराये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि संबंधित फर्म द्वारा 40,639 मतदाता पहचान पत्र जो उपलब्ध कराए गए हैं, उनको सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त पकराकर डाक विभाग के माध्यम से वितरण की कार्यवाही की जाए एवं अवशेष 1,21,407 मतदाता फोटो पहचान पत्र निकट भविष्य में सम्बन्धित फर्म से मुद्रित कराकर प्राप्त करते हुए, वितरण की कार्यवाही डाक विभाग के माध्यम से तत्समय करायी जाये।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवशेष उक्त मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र जल्द ही भविष्य में प्राप्त करा दिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा URL https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से जन सामान्य के लिए ई इपिक डाउन लोड एवं मतदाता सूची में नाम सर्च करने की सुविधा प्रदान की गयी है, जो निम्नानुसार है
ई-ईपिक डाउनलोड हेतु
https://voters.eci.gov.in →Login→Services→
E-EPIC Dowanload → Dowanload electronic copy of EPIC Card→EPIC NO. or Form Reference no.→Select State→SEARCH
मतदाता सूची में नाम सर्च करने हेतु
https://voters.eci.gov.in →Login→Services→
Search in Electoral Roll→ Search by EPIC or Search Mobile no.→Select State→ Select Language→Search
उन्होंने बताया कि वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर मतदाता ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।