नोएडा। नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस ने नोएडा एनसीआर में घरों, कंपनियो, दुकानों में अवैध असलाह के साथ चोरी और डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।पुलिस ने इस दौरान इस गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है । इन लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया है।इनसे चोरी का करीब 25 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है
दरसअल 1 नवम्बर को थाने पर सूचना दी थी कि वह आवश्यक कार्य से घर से बाहर गये हुए थे, घर बंद होने के कारण अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से कीमती सामान व उनकी कार होण्डा सिटी कार चोरी कर ली गयी है । इस सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और टीमों का गठन करके इन चोरों की तलाश शुरू कर दी।मंगलवार रात्रि मे गोपनीय सूचना के आधार पर पर्थला गोल चक्कर के पास ग्रीन बैल्ट में छिपकर संगठित गैंग तैयार कर डकैती की योजना बनाते हुए 07 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि मोनू उर्फ मोहसीन का एक संगठित गैंग है,पूछताछ के दौरान बताया कि गैंग का मुख्य सरगना मोनू मोहसीन है, गैंग के सदस्य मौ0 हनीफ उर्फ बंगाली , रूपेश कुमार, नदीम, सत्यम रॉय व आशीष कबाडी की फेरी के दौरान पौस कालोनिया,बजारो आदि में चोरी व डकैती की घटनाओं के लिये रैंकी कर बंद मकान, कंपनी व दुकानो आदि को चिन्हित कर गैंग के सरगना मोनू उर्फ मोहसीनको सूचित करते है।
जबकि गैंग सदस्य योगेश गुप्ता उर्फ सोनू टैक्सी चलाने का काम करता है । चोरी की घटनाओं के लिये रैंकी करने एवं चोरी व डकैती की घटनाओं में शामिल होकर अपनी कार मारूती वैगानार का प्रयोग करता है । गैंग के सभी सदस्यो से चोरी/डकैती की सूचना प्राप्त कर मोनू उर्फ मोहसीन सभी गैंग के सदस्यो के साथ मिलकर योजना बनाकर घरो,फैक्ट्रियो व व्यापरिक प्रतिष्ठानो से कीमती सामान चोरी कर ले जाते है, इनके द्वारा चोरी का अधिकांश सामान अपने सहयोगी शाहीन बाग दिल्ली के इमरान कबाडी को बेचा जाना बताया गया । यह गैंग अवैध असलाहो के साथ संगठित गैंग के रूप में चोरी व डकैती की योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते है, यदि घटना के समय कोई व्यक्ति इन्हे रोकने का प्रयास करें तो उसे गंभीर चोट पहुँचाने या मृत्यु कारित कर देने की नियत से अपराध कारित करते है ।
पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से करीब 25 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई एक होंडा सिटी कार,उनकी खुद की एक वेगनर कार व उसके अलावा सोने चांदी के आभूषण और भारी मात्रा में घरेलू सामान बरामद किया है। इन लोगों पर कई दर्जन चोरी और डकैती के मुकदमे दर्ज है ।