सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता, सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

नोएडा। सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये संस्था ने इन महिलाओ को जागरुक भी किया सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन डी की जांच व महिलाओं को सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया..सवेरा फाउंडेशन की डॉक्टर वीना गुप्ता ने बताया कि परिवार मे महिला का योगदान सबसे ज्यादा रहता है वह अपना सब कुछ भुलकर सिर्फ परिवार की सेवा मे लगी रहती है जब उसकी तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है जांच कराने पर पता चलता है कि वह कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का शिकार है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है..इसलिये आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन डी की जांच व कैंसर जागरुकता, सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन दिल्ली एनसीआर के वंचित समाज के बीच उनकी ये संस्था लगाती रहती है…ताकि समय रहते ऐसी महिलाओं की जान बचाई जा सके जो कैंसर जैसी बीमारी के शुरुआती दौर मे होती हैं…वही सवेरा फाउंडेशन की सैक्रेटरी त्रप्ती सक्सेना ने बताया कि इस शिविर मे गरीब महिलाओ को न सिर्फ कैंसर के प्रति जागरुक किया जा रहा है बल्कि जिन महिलाओ मे कैंसर के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीक के सरकारी अस्पताल मे उनका इलाज भी करवाया जाता है…इस मोके पर संसद के अधिकारी जितेंद्र भारद्वाज, डॉक्टर शुभेनंदु, संस्था के वालंटियर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.