नोएडा। होली के त्यौहार पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा होली/रंगोत्सव पर्व के अवसर पर सडक सुरक्षा के दृष्टिगत लगभग 44 स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 67 वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान/सीज एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।*
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-
1.बिना हेल्मेट – 8110
2.बिना सीट बेल्ट – 372
3.तीन सवारी – 906
4.मोबाइल फोन का प्रयोग – 82
5.नो-पार्किंग – 402
6.विपरीत दिशा – 633
7.ध्वनि प्रदुषण – 79
8.वायु प्रदुषण – 32
9.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 337
10.रेड लाईट उल्लंघन – 441
11. बिना डीएल – 172
12.ओवर स्पीड – 306
अन्य – 412
कुल ई-चालान – 12284
कुल सीज वाहन – 18
यह जानकारी मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गयी है