ग्रेटर नोएडा । दीपावली के बाद फिर से बढ़ते प्रदुषण स्तर को देखते हुए शारदा विश्वविधालय ने रोकथाम के लिए विशेष प्रबंध किया है| पिछले सप्ताह बारिस के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) स्तर घटकर 150 के करीब आ गया था जो की दिवाली के बाद फिर से बढ़कर तीन सौ से ऊपर चला गया है | यह मानक तब है जब की नॉलेज पार्क के अधिकांशतः शिक्षण संस्थान छुट्टिओं के कारण बंद हैं | बृस्पतिवार से सभी संस्थान खुल जायेंगे इसको देखते हुए शारदा विश्वविधालय ने विशेष प्रबंध किया है | संस्थान के महाप्रबंधक (रखरखाव) ओ पी शुक्ला ने एक विशेष टीम का गठन किया है जिसका नेतृत्व सहायक मैनेजर शीतला प्रशाद पाल करेंगे | उनके टीम में बारह सदस्य होंगे जो दिन रात प्रदुषण नियंत्रण के क्रय करते रहेंगे |
शारदा विश्वविधालय प्रबंधन से जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने आग्रह किया था की प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी छिड़काव इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाए| विश्वविधालय ने गेट नंबर से एक से तीन के बीच में एक एंटी स्मोक गन मशीन लगाया है जो दिन रात सड़क तथा पेड़ पौधों पर छिड़काव करते रहेंगे | शारदा विश्वविधालय के सर्विस लेन से प्रतिदिन हज़ारों वाहन गुजरते हैं जिसके कारण प्रदुषण का समस्या बना रहता है | सर्विस लेन पर इतने अधिक वाहनों के गुजरने के कारण हमेशा ट्रैफिक जाम जैसे स्थिति बना रहता है जिसपर ध्यान देने की जरुरत है |