ग्रेटर नोएडा। चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आयोजित हुई 61वीं सीनियर नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में रोलर हॉकी में यूपी की टीम में शारदा विश्वविद्यालय के छात्र नईमुर रहमान ने बेहतरीन खेल खेलकर फाइनल मैच जिताया। इसको लेकर विश्वविद्यालय चांसलर पीके गुप्ता व वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के स्टाफ को बधाई दी। प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर परमानंद ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र को सम्मानित किया जाएगा और आगे भी खेल में उच्च स्तर तक पहुंचाने में मदद की जाएगी।
विश्वविद्यालय के एडमिशन डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि नईमुर रहमान बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र। इनके पिता उबेदुर रहमान सिविल इंजीनियर और माता गृहणी है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में भारत की 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया। चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबला यूपी और जम्मू कश्मीर की टीम बीच हुआ जो टाई हो गया। जिसका नतीजा गोल्डन पेनल्टी शूटआउट से निकला। नईमुर रहमान के गोल से यूपी की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश को यूपी की टीम ने 3-2 से हराकर जीत लिया। इसमें लास्ट गोल विश्वविद्यालय के छात्र नईमुर रहमान ने किया। पूरी चैंपियनशिप में 5 गोल किए।
शारदा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि उनकी उपलब्धि से पूरा विश्वविद्यालय खुशी की लहर है। शारदा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट दूसरे क्षेत्र के साथ स्पोर्ट्स में अपना परचम लहरा रहे है।