नोएडा। सेक्टर-37 के पास शादी समारोह में शामिल होने के लिए युवकों द्वारा हूटर लगी कार से कथित तौर पर नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच कारों को सीज किया है। प्रत्येक कार का 33-33 हजार रुपये का चालान किया है। सात सेंकंड के एक वीडियो में तीन से चार गाड़ियों से कई युवक नोट उड़ा रहे हैं।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर प्रसारित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि घटना में शामिल पांच वाहनों को सीज किया गया है। सभी कारों को अलग-अलग जगह से बरामद किया गया है। आरोपितों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से संबंधित कोतवाली में केस दर्ज कराया जाएगा।
उड़ाई जा रही चीजों की जांच हो रही
काफिले में शामिल गाड़ियों से जो चीज उड़ाई जा रही है वह नोट है या फिर कागज? इसकी जांच की जा रही है। इसके नकली नोट होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। काफिले में कितनी गाड़ियां थी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। सूचना के मुताबिक काफिले में शामिल गाड़ियों में सवार लोग एक बारात में जा रहे थे। तभी यह घटना हुई है। वहीं सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल मामले की जांच कर रही है।
बारात में लोग बनाने लगे रील, लगा जाम
वहीं, सेक्टर-121 स्थित पर्थला केबिल ब्रिज पर बारात में शामिल लोगों द्वारा पील बनाने का मामला सामने आया है। एक्स पर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा कि एक बारात जा रही थी। दूल्हे को गाड़ी समेत काफिले के लोग थोड़ी देर पहले पर्थला केबिल ब्रिज पर रील बनाने के लिए रुक गए। मर्सिडीज से लेकर तमाम कार का काफिला था। इस कारण करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने गौड़ चौक पर बैरिकेड लगा दिए। पूरी बारात पुलिस स्वागत कर रही है।