ग्रेटर नोएडा।डिपार्टमेंट ऑफ़ मीडिया स्टडीज, क्वांटम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी और प्रेरणा विमर्श 2023 के संयोजन में आयोजित प्रेरणा चित्रकला फिल्म महोत्सव में प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया. 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों ने हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट रवि शंकर उपाध्याय और लेक्चरर शबनम के निर्देशन में फिल्म महोत्सव में आयी 250 फिल्मो में अपनी फिल्म ‘ब्रोकन विंग्स’ के साथ प्रथम स्थान पर नाम दर्ज़ कराया. फिल्म के डायरेक्टर दिबस खनाल, सिनेमेटोग्राफर करन खाती के साथ फिल्म में प्रियांशी त्यागी, अर्जुन आले ने काम किया. फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले छात्र रितिक भारद्वाज, मनस्वी दीप और सौरभ कुमार थे. फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट लिखी थी गुडडू कुमार ने. इस के अलावा अन्य किरदार जगदीप, आदर्श, गुडडू अर्जुन और शिम्मी द्वारा निभाए गए!