बिलासपुर: बिलासपुर क्षेत्र के गांव इमलियाका में करप्शन फ्री इंडिया संगठन की बैठक संगठन के जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र नागर जी के नेतृत्व में सूबेदार जगदीश नागर जी के आवास पर संपन्न हुई बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरुक करते हुए ग्राम कार्यकारिणी का विस्तार किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतम बुध नगर में तीन प्राधिकरण स्थापित हैं लेकिन गांव आज भी विकास की बांट देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में प्राधिकरणों के द्वारा नियमित रूप से मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य नहीं किया जा रहा। जिस वजह से ग्रामीण परेशान हैं। प्राधिकरणों के इस लापरवाह रवैया के खिलाफ जल्द आंदोलन करेंगे।
संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान ने बताया कि बैठक के दौरान सभी ग्रामीणों की सर्व समिति से सूबेदार बालेश्वर नागर को ग्राम अध्यक्ष,बिल्लू नागर को ग्राम सचिव एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य के रूप में संगठन की सदस्यता दी। उन्होंने बताया कि ग्राम कार्यकारिणी गांव के विकास एवं विभिन्न समस्याओं का समाधान करने हेतु कार्य करेगी। इसी तरह जनपद के सभी गांव में संगठन के द्वारा ग्राम इकाइयां स्थापित की जाएगी।
इस दौरान- प्रेम प्रधान राकेश नागर हरीश भाटी यतेंद्र नागर कुलवीर भाटी गौरव भाटी मास्टर पिंटू जितेंद्र राम नागर टीटू भाटी भोला प्रधान वीरपाल नागर रविंद्र नागर दुलीचंद नागर मा.दिनेश नागर रोहतास नागर आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।