ग्रेटर नोएडा। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा ने अपने सातवें दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन किया, जिसमें 250 से अधिक छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की गईं।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रो.डाॅ. रविन्द्र कुमार सिन्हा – कुलपति गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी ने छात्रों को डिग्रिया प्रदान की एवं प्रेरणादायक संबोधन देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेजर जनरल सुमित मेहता सीओएस हेडक्वार्टर दिल्ली एरिया चैयरमैन एआईएमटी, यतिन आर्य -डीजीएम, गवर्नमेंट अफेयर्स ऑफ टाटा सर्विसेज एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद एयर कमोडोर (डॉ.) जेके साहू, निदेशक, एआईएमटी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। संस्थान के चैयरमैन मेजर जनरल सुमित मेहता ने अपने संबोधन में छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की, साथ ही उन्हें आने वाले भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट छात्रों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।जिसमे चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ ऑल राउंडर बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड से एमबीए 17 के डोंगरे तेजस संजय, एमबीए 18 की जागृति जगदीश सावंत एवं बीबीए 02 के आलोक कुमार सिंह को 25,000 नगद व ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यार्थियो को शहीद क्वार्टर मार्शल अब्दुल हामीद गोल्ड मेडल अवॉर्ड, शहीद मेजर मोहित शर्मा सिल्वर मेडल अवॉर्ड, शहीद जेमादार अब्दुल हाफिज ब्रॉन्ज मेडल अवॉर्ड एवं टाटा मेरिट स्कॉलरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में कुल सत्रह (17) विद्यार्थियो को दो लाख अस्सी हजार रुपए (2,80,000) का नगद पुरस्कार दिया गया । अतिथियों के संबोधन के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने समाज के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प लिया।अंत में, माननीय कुलपति प्रो.डाॅ. रविन्द्र कुमार सिन्हा ने दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा की।