ग्रेटर नोएडा । सेंट्रल नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने 17 फरवरी को हुए मनीष शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैट और ईंट भी बरामद की है।
दरअसल मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे का है जहां पर 18 फरवरी की सुबह सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना मिलती है कि सूरजपुर कस्बे के फूड प्लाजा पार्क में एक व्यक्ति की अज्ञात लाश पड़ी हुई है जिसके सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचती है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है । इसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस घटना की तफिश में लग जाती है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को फूड प्लाजा के पास खाली पड़े तालाब के मैदान में क्रिकेट खेलते समय आरोपियों अनुज, शिवम ठाकुर और सूरज का कस्बा सूरजपुर निवासी मनीष शर्मा (31 वर्ष) से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान आरोपियों ने क्रिकेट बैट और ईंट से हमला कर मनीष की हत्या कर दी।
मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना सूरजपुर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को घंटा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान अनुज पुत्र अजीत, शिवम ठाकुर पुत्र अजीत सिंह, सूरज पुत्र अनिल के रूप में हुई है।
आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैट और ईंट बरामद कर लिए गए है । वही पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।