ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सूरजपुर पुलिस, सीडीटी और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 17 मई 2025 को यूपीएसआईडीसी साइट सी के पास एक खाली जगह से की गई।
पुलिस और आबकारी टीम ने स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों विक्टर पुत्र मंडे (44 वर्ष) और कैसेंड्रा पुत्री लाइरा (44 वर्ष) को मौके से दबोच लिया। ये दोनों मूल रूप से नाइजीरिया के रहने वाले हैं और वर्तमान में पैरामाउंट सोसायटी, गौतमबुद्ध नगर में रह रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक टोयोटा कार और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। बरामदगी में 179 बोतल कोरोना बीयर, 24 कैन किंगफिशर बीयर, 50 कैन बडवाइजर मेगना बीयर, 10 बोतल समर रेड वाइन, 2 बोतल एब्सोल्यूट वोडका, 4 बोतल मार्टेल और 6 बोतल जॉनी वॉकर व्हिस्की शामिल हैं। बरामद कुछ शराब पर ‘केवल हरियाणा में बिक्री हेतु’ लिखा है, जिससे तस्करी का संदेह गहराता है।
अभिसूचना इकाई टीम द्वारा अभियुक्तों से उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।