ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस और सीआरटी टीम ने मोबाइल टॉवरों से RRU चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के कब्जे से 35 चोरी के आर आर यू बरामद हुए। इनकी कीमत करीब साढे तीन करोड रुपए बताई जा रही है ।
दरसअल यह लोग दिन में रेकी किया करते थे और फिर रेकी करने के बाद रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। बताया जा रहा है कि यह एक चैन है जो इन आर आर यू को चोरी करने के बाद देश से बाहर भेजा करती थी। यह आरआरयु चोरी होने के बाद चीन जाया करते थे। फिलहाल इस ग्रुप के कई सदस्य फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 35 RRU, एक वैगनआर गाड़ी व अन्य सामान बरामद किया है ।इस दौरान पुलिस ने सलीम मलिक, अब्बास मलिक, सोहेल कुरेशी, शाहनवाज, शानू मलिक, शानू ,इमरान और सलमान कुरेशी को गिरफ्तार किया है।
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह लोग दिन के समय मोबाइल टावर को चिन्हित करते हैं और रात्रि के दौरान गाड़ियों ऑटो व बाइक आदि में सवार होकर नोएडा दिल्ली एनसीआर अन्य राज्य में रात्रि व सुबह के समय मोबाइल टावरों से रेडियम रिसीवर यूनिट व बैटरी और अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया करते थे। सामान को बेचने पर जो रुपया मिलते थे, यह लोग आपस में बांट लिया किया करते थे। इन सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। एक RRU की कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है।